राजनीति

कांग्रेस से डरते हैं पीएम मोदी, नहीं दिया मेरे किसी भी सवाल का जवाब- राहुल गांधी ने संसद में भाषण पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने देश की सेवा की है, अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। यह देश के लोग जानते हैं। उन्हें किसी के भी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन ये लोग कांग्रेस से डरते हैं। क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पर किये गए हमलों पर राहुल गांधी ने करारा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने आज मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सच बोलती है, इसलिए प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते हैं और यह डर संसद में भी नजर आया। उन्होंने कहा कि पीएम का पूरा भाषण कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू पर ही केंद्रित था जबकि बीजेपी का जो वादा था या उन्होंने जो किया उसके बारे में कुछ भी नहीं बोला।

Published: undefined

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैंने मैंने लोकसभा में मुख्यतः तीन बातें कही थीं। मैंने कहा था कि दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं। अमीर और गरीब के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार किये जा रहे कब्जे और चीन और पाकिस्तान के एक साथ आने से भारत के लिए पैदा हुए खतरे का जिक्र किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि देश की सुरक्षा के लिए चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने याद दिलाया कि उन्होंने कोविड खतरे को लेकर भी आगाह किया था लेकिन उस समय किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी, यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी नहीं मानी। उन्होंने कहा कि मैंने बताया कि चीन और पाकिस्तान से भारत को खतरा है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए, यह कोई मजाक नहीं है। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में नेहरू के काम गिनाते रहे, लेकिन उन्होंने अपना काम नहीं बताया।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि उनके ग्रेट ग्रांडफादर जवाहर लाल नेहरू ने देश की सेवा की है, देश सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यह देश के लोग जानते हैं। इसलिए कोई क्या बात बोल रहा है मुझे इसकी कतई चिंता नहीं है। उन्हें किसी के भी सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन ये लोग कांग्रेस से डरते हैं। क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है। पूरा भाषण कांग्रेस के बारे में दिया कि कांग्रेस ने क्या किया और नहीं किया। लेकिन आपने जो वादे किए थे, उनके बारे में कुछ नहीं कहा।

Published: undefined

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सोमवार को लोकसभा और मंगलवार को राज्यसभा में राहुल गांधी, कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा था और कई आरोप भी लगाए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया