राजनीति

झारखंड में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार, मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए। उन्हें अपनी बात गंभीरता से रखनी चाहिए। वे बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे थे। पहले इसका बजट एक लाख करोड़ रुपये था।

(फोटोः सोशल मीडिया)
(फोटोः सोशल मीडिया) 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार शाम रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि यहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद हम उन सभी सात गारंटियों को लागू करेंगे, जिसका वायदा हमने यहां की जनता से किया है। कर्नाटक और तेलंगाना में हमने ऐसा कर दिखाया है। 

Published: undefined

 उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ने मइया सम्मान योजना के तहत दिसंबर से 2500 रुपये देने की गारंटी दी है। भाजपा इसे रुकवाने के लिए कोर्ट पहुंच गई। इससे लगता है कि केंद्र सरकार गरीब और महिला विरोधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे झारखंड जैसे छोटे से राज्य के चुनाव में जिस तरह घूम रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वे जिला परिषद और कॉरपोरेशन के चुनाव में भी घूमेंगे। प्रधानमंत्री को देश के बारे में सोचना चाहिए, बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे जो चुनाव के बारे में सोचता रहे, ऐसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री विदेश के इतने दौरे करते हैं, उन्हें देश की समस्याओं की भी जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल में जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे, बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। झूठ भी बोलते हैं, कांग्रेस को भी बदनाम करते हैं। हम प्रधानमंत्री की इज्जत करते हैं, पर जब वे बोलते हैं, तो नैचुरली हमें भी बोलना पड़ता है।

Published: undefined

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए। उन्हें अपनी बात गंभीरता से रखनी चाहिए। वे बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे थे। पहले इसका बजट एक लाख करोड़ रुपये था। अब परियोजना में देरी होने से उसकी लागत तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। वे ऐसे वादे करते हैं, जिनका पूरा होना मुश्किल होता है।

Published: undefined

राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे राहुल गांधी को राजकुमार बोलते हैं, जबकि 25 साल तक उन्होंने राजकुमार की तरह शासन किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी दलितों, आदिवासियों और सबकी बात करते हैं, पर काम कुछ नहीं करते। पहले मोदी जी महंगाई के बारे में बात करते थे, पर हर चीज की कीमत बेतहाशा बढ़ गई है। 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपया 60 रुपया था। आज यह 84 रुपये हो गया। बीजेपी के पास कोई कार्यक्रम, कोई विजन नहीं है। वो सिर्फ भाषण देते हैं।

Published: undefined

बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खड़गे ने कहा, दरअसल वे ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि झारखंड का कोयले और खनन की रॉयल्टी का एक लाख 36000 करोड़ बकाया है। पीएम को यह बताना चाहिए कि वे यह पैसा कब देंगे। घुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बॉर्डर संभालना गृह मंत्री का काम है। यह उनसे नहीं संभल रहा। देश की सुरक्षा उनका काम है। पर इसकी जगह वो राहुल गांधी और मुझे टारगेट करते हैं।

Published: undefined

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined