उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) पर सोमवार को निशाना साधा, और कहा कि वह (मुख्यमंत्री) इसलिए इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे, ताकि चुनाव में मेरे झंडे का इस्तेमाल कर सकें।
Published: undefined
ओमप्रकाश राजभर ने पांचवें चरण के मतदान के बीच यह बयान देकर हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने अपना इस्तीफा 13 अप्रैल को ही दे दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही है। बीजेपी लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए मेरे झण्डे का इस्तेमाल करने के लिए ही मेरे इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रही है।"
Published: undefined
राजभर ने कहा, "मैंने बीजेपी से कहा था कि हम अपने झंडे के तहत चुनाव लड़ेंगे और वह भी एक सीट पर। लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी। साथ ही जब मैंने अपना इस्तीफा दिया तो वह भी स्वीकार नहीं किया गया। इस स्थिति में मैंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।"
Published: undefined
राजभर ने बताया कि वह इस मसले पर चुनाव आयोग में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन चुनाव आयोग बीजेपी से मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Published: undefined
उन्होंने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की विजय का दावा किया तथा कहा कि बीजेपी भले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कुछ भी बोले, लेकिन बीजेपी सबसे अधिक परेशान उन्हीं से ही है, क्योंकि राहुल गांधी बीजेपी की हवा निकाल रहे हैं।
Published: undefined
ओम प्रकाश अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। जिसे लेकर बीजेपी और राजभर के रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है। राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं और वह लोकसभा टिकटों को लेकर बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined