अब तक के अपने पूरे राजनीतिक जीवन में आरएसएस से एक निश्चित दूरी बनाकर चलने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और संघ के कुछ प्रमुख नेताओं के बीच पटना में मुलाकात की खबर है। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात और कहीं नहीं सीएम हाउस में हुई और इस दौरान काफी लंबी चर्चा हुई। खबरों के अनुसार पटना स्थित सीएम आवास में संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल और अखिल सह सम्पर्क प्रमुख रमेश पप्पा ने नीतीश कुमार से अहम मुलाकात की है। खबरों के अनुसार रामलाल और रमेश अप्पा दो दिनों से पटना दौरे पर थे।
Published: undefined
सीएम नीतीश कुमार से आरएएस नेताओं की यह मुलाकात इतनी गोपनीय रखी गई थी कि दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीतिक गलियारों में इसकी किसी को खबर नहीं लगी। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरएसएस नेताओं की नीतीश कुमार से मुलाकात की खबर न तो बीजेपी के किसी बड़े नेता को थी और न ही जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं को। यहां तक की मुलाकात के बाद भी सीएम आवास और संघ की तरफ से इस मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Published: undefined
बता दें कि अपने राजनीतिक सफर के ज्यादातर हिस्से में बीजेपी के साथ गठबंधन में रहने वाले बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार हमेशा से आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ रहे हैं। ऐसे में उनकी आरएसएस नेताओं के साथ इस गुप्त मुलाकात को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Published: undefined
बता दें कि कुछ महीने पहले आरएसएस से जुड़े संगठनों की जानकारी जुटाने के बिहार पुलिस के एक आदेश से जेडीयू-बीजेपी के बीच तनाव के बाद नीतीश कुमार को डैमेज कंट्रोल करना पड़ा था। इतना ही नहीं पिछले लंबे समय से गिरिराज सिंह जैसे बीजेपी नेताओं के नीतीश कुमार के खिलाफ बयान गठबंधन को असहज करते रहे हैं। ऐसे में इन सब के बीच हुई इस बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined