बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक की नौ साल बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में वापसी हो गई है। रजक को तेजस्वी यादव ने पटना में राबरी आवास पर सोमवार को आरजेडी की सदस्यता दिलाई। आरजेडी के सदस्यता ग्रहण करने के बाद रजक ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई कभी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज बडे बयान दिए जाते हैं, लेकिन बिहार में कहीं कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने अपने घर में फिर से वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में आज दलितों के साथ धोखा हो रहा है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, "जेडीयू के पहले मै आरजेडी में भी मंत्री रहा था। मेरे लिए कभी भी पद मायने नहीं रखता।" उन्होंने जेडीयू से निष्कासन को गलत बताते हुए कहा कि जो पार्टी खुद के संविधान को सुरक्षित नहीं रख सकती उससे क्या अपेक्षा की जा सकती है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि जेडीयू में अभी भी कई लोग परेशान हैं। उन्होंने कुछ और मंत्रियों के आरजेडी में आने की संभावना जताते हुए कहा, "आगे-आगे देखिए होता है क्या?" इधर, रजक के आरजेडी में आने पर तेजस्वी ने कहा कि वे अपने पुराने घर में लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार चल रही है, उसमें जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा नहीं रह गई है। अफ सरशाही हावी है।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि रविवार को रजक को जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया था। इसके अलावे मंत्री परिषद से भी हटा दिया गया था। आरजेडी सरकार में मंत्री रहे रजक 2009 में आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए थे। लालू प्रसाद के करीबी नेताओं में माने जाने वाले रजक 2010 में जद (यू) की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से मंत्री बने। बिहार में चुनाव के ठीक पहले राज्य में दलित चेहरा माने जाने वाले रजक का जेडीयू छोडना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined