राजनीति

मुकेश सहनी ने अफवाहों को किया खारिज, बोले- हम कहीं नहीं जा रहे, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे

मुकेश सहनी ने कहा कि हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है और संघर्ष करेंगे। सरकार बनाएंगे और अपने अधिकार पाएंगे। हम लोग तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़े हैं। प्रदेश में अगली सरकार तेजस्वी यादव बनाएंगे।

मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे
मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे  IANS

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि वह किसी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे हैं। वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं और कहा कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनाएंगे।

Published: undefined

दरअसल, जब से उन्होंने एक्स एकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर बदली है तब से राजनीति के गलियारों में चर्चा होने लगी कि वह बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। मुकेश सहनी ने अपने एक्स हैंडल के प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाया है।

Published: undefined

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोफाइल में तिरंगा की पिक्चर लगाई थी। मुकेश सहनी भी इसी को फॉलो कर रहे थे। इस बीच चर्चा होने लगी कि वह बीजेपी में जा सकते हैं। इस पर सहनी ने कहा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत खबरें दिखाई जा रही हैं। लेकिन, सच तो यह है कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं इंडिया गठबंधन के साथ ही हूं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी से कुछ चाहिए तो वह निषाद के लिए आरक्षण चाहिए। 2014, 2015, 2020 में वादा किया गया था। वह अपना वादा निभाएं और आरक्षण लागू करें। हम लोगों ने संघर्ष का रास्ता चुना है और संघर्ष करेंगे। सरकार बनाएंगे और अपने अधिकार पाएंगे। हम लोग तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़े हैं। प्रदेश में अगली सरकार तेजस्वी यादव बनाएंगे।

Published: undefined

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले महीने एक घटना हुई। जिसमें मेरे पिताजी की हत्या कर दी गई। इस दौरान राज्य में जितने भी लीडर हैं, चाहे वह पक्ष के हों या विपक्ष के, सभी इस दुख की घड़ी में मेरे साथ थे। बहुत सारे लीडर मेरे घर पर आए। जो घर पर नहीं आ सके वह पार्टी कार्यालय में आकर मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने फोन के माध्यम से बात की। हम दोनों गठबंधन में रहे हैं, इसलिए हमारे सबके साथ अच्छे संबंध हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined