सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक ओर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी के कई नेता विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर बीजेपी की महिला नेता भी अब महिलाओं की दुश्मन बन गई हैं। इस कड़ी में बीजेपी की महिला नेता मीनाक्षी लेखी का नाम जुड़ गया है। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, “अगर प्रदेश सरकार यहां महिलाओं से पूजा करानी चाहती थी तो उन्हें दिन में लेकर जाती, उन्हें रात को हिजड़ा बनाकर ले जाने के पीछे क्या वजह है। इससे सीएम की मंशा साफ जाहिर होती है कि वे क्या चाहते थे।”
Published: 04 Jan 2019, 2:03 PM IST
सबरीमाला मंदिर पर बीजेपी नेता का विवादित बयान का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने न सिर्फ भाषा बल्कि सौम्यता की भी सारी हदें पार कर दी थी। अनंत हेगड़ने सबरीमाला मंदिर के मुद्दे पर केरल सरकार को घेरते हुए कहा था, “केरल सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में महिलाओं का प्रवेश बिल्कुल ऐसा ही है जैसे दिनदहाड़े हिंदुओं से बलात्कार।”
इसे भी पढ़ें: वीडियो: देखें मोदी सरकार के मंत्री के सबरीमाला मामले पर कैसे बिगड़े बोल-कहा, यह दिनदहाड़े हिंदुओं का बलात्कार
Published: 04 Jan 2019, 2:03 PM IST
बता दें कि गुरूवार को सबरीमाला मंदिर में 40 साल की उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों ने उग्र और हिंसक प्रदर्शन किया था। हिंसक प्रदर्शन के दौरान में राज्य परिवहन की 79 बसों को नुकसान पहुंचाया गया था। जबकि 39 पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों पर भी हमले किए गए थे।
इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने आरएसएस पर हमला बोला था और कहा “संघ परिवार सबरीमाला को लड़ाई का मैदान बनाना चाहता है।” उन्होंने आगे कहा था कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार ने इस जिम्मेदारी को निभाया है।
इसे भी पढ़ें: सबरीमाला: बंद के दौरान बीजेपी समेत कई संगठनों का उग्र प्रदर्शन, 1 की मौत, 80 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़
Published: 04 Jan 2019, 2:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jan 2019, 2:03 PM IST