प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा का दामन थाम लिया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद मयंक जोशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Published: undefined
आजमगढ़ से ही लोक सभा सांसद अखिलेश यादव ने चुनावी रैली के मंच से ही मयंक जोशी के सपा में शामिल होने का ऐलान भी किया। दरअसल, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे मयंक जोशी ने पार्टी छोड़ने का संकेत काफी पहले ही दे दिया था। 22 फरवरी को अखिलेश यादव के साथ हुई उनकी मुलाकात और अखिलेश द्वारा ही मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि उन्होंने सपा में शामिल होने का फैसला कर लिया है। उसी दिन से औपचारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा था जो शनिवार को अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में कर दिया।
Published: undefined
आपको बता दें कि, प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी लगातार अपने बेटे मयंक जोशी के लिए पार्टी से लखनऊ कैंट से विधानसभा का टिकट मांग रही थी। इसके लिए जोशी ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक पार्टी के सभी कद्दावर नेताओं से भी संपर्क साधा था। यहां तक कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट मिलने के फॉर्मूले का जिक्र आने पर रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे के टिकट के लिए सांसद पद छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था। पार्टी अनुशासन के दायरे से बाहर निकलते हुए बेटे के टिकट के लिए रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया के सामने आकर सार्वजनिक रूप से भी अपनी बातें कहीं। लेकिन उनके तमाम प्रयासों के बावजूद भाजपा ने मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया। इससे नाराज चल रहे मयंक जोशी ने शनिवार को आखिरकार बीजेपी की विरोधी पार्टी सपा का दामन थाम लिया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined