आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सियोदिया ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वीडियो से छेड़छाड़ करने के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है। अपने पार्टी कार्यालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को धक्का लगा है और भाजपा नेताओं ने अब कृषि कानूनों पर अपने विचारों को उचित ठहराने के लिए केजरीवाल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Published: 31 Jan 2021, 5:00 PM IST
सिसोदिया ने कहा कि विवादास्पद कृषि कानूनों के चलते जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को धक्का लगा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कृषि कानूनों पर अपने विचार को उचित ठहराने के लिए केजरीवाल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
Published: 31 Jan 2021, 5:00 PM IST
उन्होंने कहा कि वीडियो में केजरीवाल को मोदी की तारीफ करते हुए दिखाया है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। यह वीडियो प्रामाणिक नहीं है। इसके साथ छेड़छाड़ की गई है। वीडियो को अपने अनुकूल दिखाने के लिए उन्होंने इसे संपादित किया है। केजरीवाल के शब्दों को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
Published: 31 Jan 2021, 5:00 PM IST
सिसोदिया ने कहा, "पीएम मोदी जानते हैं कि जनता केवल केजरीवाल की ही बातों पर यकीन करेगी, इसीलिए उन्होंने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की है। भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हम अपने कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श कर रहे हैं।"
इस वीडियो में केजरीवाल कृषि कानून के बारे में बोलते हुए दिख रहे हैं। सिसोदिया ने सोशल मीडिया में ओरिजिनल वीडियो साझा किया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 31 Jan 2021, 5:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Jan 2021, 5:00 PM IST