राजनीति

बागी शुभेंदु के गढ़ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, विशाल रैली कर किया शक्ति प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ऐलान किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। ममता ने यह घोषणा हाल ही में पार्टी छोड़ बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में एक विशाल रैली के दौरान की।

फोटोः IndiaBlooms
फोटोः IndiaBlooms 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी के तहत राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करने हुए इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। इससे पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं, जबकि हाल ही में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी वर्तमान में नंदीग्राम से विधायक हैं।

Published: 18 Jan 2021, 4:59 PM IST

बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी राजनीतिक रस्साकशी के बीच ममता बनर्जी के इस ऐलान को बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है। क्योंकि ममता बनर्जी ने यह ऐलान आज नंदीग्राम में एक विशाल रैली के दौरान की। माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में आज की रैली के जरिये ममता बनर्जी ने एपना शक्ति प्रदर्शन किया।

Published: 18 Jan 2021, 4:59 PM IST

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में रैली करते हुए ममता बनर्जी ने आज जमकर बीजेपी पर हमला बोला। ममता ने रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि मैं इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो भवानीपुर और नंदीग्राम दोनों जगह से चुनाव लड़ूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार भी बंगाल में टीएमसी की सरकार बनेगी और टीएमसी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। ममता ने कहा कि सब जानते हैं कि नंदीग्राम आंदोलन किसने शुरू किया था। इस पर मुझे किसी से ज्ञान नहीं चाहिए।

Published: 18 Jan 2021, 4:59 PM IST

बता दें कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की सत्ता दिलाने में नंदीग्राम आंदोलन की खास भूमिका थी। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ही भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन खड़ा कर बंगाल में बरसों से जमी वाम मोर्चा की सरकार को उखाड़ फेंका था। हालांकि, सरकार आने के बाद शुभेंदु अधिकारी को ही नंदीग्राम के हीरो के रूप में प्रोजेक्ट किया जाता रहा था, जो कभी ममता के बेहद करीबी हुआ करते थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने बीजेपी का दामन थामकर ममता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Published: 18 Jan 2021, 4:59 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Jan 2021, 4:59 PM IST