राजनीति

चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव, हुड्डा को नेता विपक्ष के साथ चुनाव की कमान, शैलजा प्रदेश अध्यक्ष

सोनिया गांधी पिछले कई दिनों से हरियाणा के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रही थीं। सभी पक्षों से बातचीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष के साथ चुनाव समिति की जिम्मेदारी दी है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव करते हुए कांग्रेस ने एक तरह से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस आलाकमान ने कई दिनों के मंथन के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता विपक्ष और पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही एक और बड़े फैसले में कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा की वरिष्ठ पार्टी नेता कुमारी शैलजा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है। कुमारी शैलजा हरियाणा कांग्रेस की तेजतर्रार नेताओं में गिनी जाती हैं।

Published: undefined

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान कुमारी शैलजा को दिए जाने को एक तरह से कांग्रेस का चुनावी बिगुल माना जा रहा है। खास बात ये है कि राज्य में करीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं और कुमारी शैलजा हरियाणा में पार्टी का बड़ा दलित चेहरा हैं। हालांकि, इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष रहे अशोक तंवर भी दलित समुदाय से आते हैं, लेकिन प्रदेश में बढ़ रही गुटबाजी को देखते हुए चुनाव से पहले उन्हें हटाकर पार्टी ने एक बार फिर दलित समुदाय को ही कमान देने की रणनीति अपनाई है।

Published: undefined

कुमारी शैलजा हरियाणा कांग्रेस की धाकड़ नेता मानी जाती है। वह अंबाला और सिरसा लोकसभा क्षेत्रों से सांसद रह चुकी हैं और यूपीए सरकार में मंत्री भी रही हैं। कुमारी शैलजा कांग्रेसी परिवार से आती हैं। वह कांग्रेस नेता चौधरी दलवीर सिंह की बेटी हैं। दलवीर सिंह हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और केंद्र में कई बार मंत्री रहे हैं।

Published: undefined

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही थी। इसमें देरी होने की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं में कुछ जगहों पर निराशा की खबरें आ रही थीं। हाल ही में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सोनिया गांधी पिछले कई दिनों से प्रदेश के नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सबकी राय जान रही थीं। सभी पक्षों से बातचीत और उनका मत जानने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र हुड्डा को नेता विपक्ष के साथ प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने पर अपनी मुहर लगा दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया