राजनीति

मैनपुरी लोकसभा उपचुनावः शिवपाल बने समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक, अखिलेश ने दिए तल्खी कम करने के संकेत

दरअसल पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगामी मैनपुरी उपचुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण ऐसा करना उनके लिए जरूरी भी हो गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए अपने पूर्व नेता शिवपाल सिंह यादव को पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है। चाचा-भतीजे के बीच लंबी तल्खी के बीच यह पहला मौका है जब एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल से तल्खी कम करने के संकेत दिए हैं।

Published: undefined

हालांकि इस महीने की शुरुआत में हुए लखीमपुर खीरी में हुए उपचुनाव में शिवपाल का नाम समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से गायब था। मैनपुरी उपचुनाव के प्रचार की सूची में यादव परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल हैं, जो सक्रिय राजनीति में हैं।

Published: undefined

दरअसल पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आगामी मैनपुरी उपचुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनके पिता और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण ऐसा करना उनके लिए जरूरी भी हो गया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं। अखिलेश यादव के पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से ही चाचा और भतीजे में दूरियां आई थीं। हाल में समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान दोनों के बीच संबंध सामान्य होने के संकेत मिले थे, लेकिन हाल में शिवपाल के बयानों से फिर से तल्खी बढ़ती दिख रही थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined