राजनीति

महाराष्ट्र में महाअगाड़ी ने दिखाया दम, हयात होटल में जुटे शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के 162 विधायक, ली एकजुटता की शपथ 

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मुंबई के हताय होटल में सोमवार की शाम को अपने 162 विधायकों की ‘‘परेड’’ कराई। तीनों दलों के विधायकों को ग्रैंड हयात लाया गया। जिसके बाद उन्हें मीडिया के सामने लाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मुंबई के हताय होटल में सोमवार की शाम को अपने 162 विधायकों की ‘‘परेड'' कराई। तीनों दलों के विधायकों को ग्रैंड हयात लाया गया। जिसके बाद उन्हें मीडिया के सामने लाया गया। इस परेड में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए। शरद पवार, सुप्रिया सुले समते एनसीपी के सभी बड़े नेता हयात होटल में मौजूद रहे। वहीं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी अपने सभी विधायकों के साथ वहां पहुंचे। कांग्रेस के सभी विधायक भी वहां मौजूद रहे। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक च्वहाण और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट में मौजूद रहे।

Published: undefined

इस दौरान तीनों पार्टियों के सभी बड़े नेताओं ने विधायकों को संबोधित भी किया। सबसे पहले कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र कैे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के 162 नहीं बल्कि उससे ज्यादा विधायक हैं। अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन की मंजूरी के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के विधायकों का हस्ताक्षर लेकर हमलोग राज्यपाल के पास गए हैं। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए।

Published: undefined

अशोक च्वहाण के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी विधायकों को संबोधित किया। उद्धव ने कहा कि हमारी संख्या इतनी है कि हम एक फोटो में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में जय नहीं, सत्यमेव जयते होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम 5 साल के लिए नहीं 30 साल के लिए साथ आए हैं। उद्धव ने कहा कि अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है।

Published: undefined

ग्रैंड हयात होटल में विधायकों को संबोधित करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने सबको गुमराह किया है, अब वो कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शरद पवार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर एनसीपी व्हिप जारी करेगी और व्हिप का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शरद पवार ने विधायकों से कहा कि कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने बिना बहुमत के सरकार बना ली। उन्होंने कहा कि ये लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास में नहीं करते हैं, पवार ने कहा कि केंद्र सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

Published: undefined

शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों को विधानसभा में बहुमत साबित करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। पवार ने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन मैं 162 से ज्यादा विधायकों को ले आऊंगा, उन्होंने कहा कि ये गोवा नहीं, बल्कि महाराष्ट्र है।

Published: undefined

इसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी में 162 विधायकों ने एकजुटता की शपथ ली। विधायकों को तीनों नेताओं का नाम लेकर बदनीयती से कोई काम नहीं करने, बीजेपी का समर्थन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज के नारे भी लगे।

Published: undefined

इससे पहले शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हम सब एक हैं। आप हमारे 162 विधायकों को पहली बार हयात होटल में शाम 7 बजे देख सकेंगे। संजय राउत ने अपने ट्वीट में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भी टैग किया। उन्होंने लिखा आएं और हमें एक साथ देख सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया