राजनीति

मध्य प्रदेश उपचुनावः कहीं दंडवत तो कहीं नतमस्तक बीजेपी नेता, सरकार बचाने के लिए शिवराज तक घुटनों के बल

मध्य प्रदेश में हो रहा उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है। इसकी वजह है कि बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए करीब दहाई अंक में सीटों की दरकार है। वहीं अगर कांग्रेस इस चुनाव में बड़ी सफलता हासिल करती है, तो उसकी सत्ता में वापसी के आसार हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में अजब रंग देखने को मिल रहे हैं। लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता होता है- इस बात को प्रदेश के राजनेता भी समझते दिख रहे हैं। यही कारण है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए नेता और उम्मीदवार तरह-तरह के जतन करने में लगे हैं। सबसे खास तो बीजेपी नेताओं का रंग है, जिनमें से कोई घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़ रहा है तो कोई जनता के सामने नतमस्तक दिख रहा है।

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है और इसके लिए चुनावी पारा ऊंचाई पर पहुंच गया है। तमाम राजनेता और उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। बीते कुछ दिनों में अजब और गजब की तस्वीरें सामने आई हैं। ग्वालियर में तो बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर मतदाताओं के पैर पड़ते नजर आए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घुटनों के बल बैठ कर मतदाताओं का अभिवादन किया।

वहीं इस कड़ी में करेरा में बीजेपी उम्मीदवार जसवंत जाटव साष्टांग मतदाताओं के सामने दंडवत करते दिखे तो सांवेर में तुलसीराम सिलावट भी मतदाताओं के आगे नतमस्तक नजर आए। वहीं सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पारुल साहू मतदाताओं के किचन तक पहुंच गईं और रसोई में खाना बनाने में मदद करने लगीं।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के वोट मांगने के लिए घुटनों के बल झुकने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने तंज सकते हुए कहा, “जो अपनी सत्ता लोलुपता के लिए सौदेबाजी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित न करे, जनहित उसके लिए सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सिर आंखो पर बैठाती है, अपने सिर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ती है।

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने इस पर उल्टे पलटवार करते हुए कहा, “जनता भगवान है, अहंकार कांग्रेस को मुबारक हो, मैं तो दिल से राजनीति करता हूं, दिमाग से नहीं। मुझे लगा कि मुझे जनता का धन्यवाद अदा करना चाहिए, तो शीश झुकाकर प्रणाम किया अपनी जनता को। एक नहीं लाख बार करूंगा। जनता ही हमारी भगवान है, उसकी सेवा ही भगवान की पूजा है। कोई अहंकारी मुख्यमंत्री थोड़े हैं हम। एक बार नहीं लाखों बार जनता को शीश झुकाता हूं और झुकाता रहूंगा।

राज्य के उपचुनाव के दौरान आ रही अजब-गजब तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। राजनीतिक विश्लेषक साजी थॉमस का कहना है कि चुनाव जीतना राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों का मकसद होता है, इसके लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, ताकि मतदाता को रिझा सकें। ऐसा करने से वास्तविक मुद्दों की चर्चा कम होती है। वर्तमान के उपचुनाव में भी ऐसा ही हो रहा है, इन उम्मीदवारों और दलों की कोशिश मतदाता को बरगलाने की है और इसीलिए अजब-गजब तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं।

दरअसल यह मध्य प्रदेश में हो रहा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि बीजेपी को प्रदेश की सत्ता में बने रहने के लिए करीब दहाई अंक में सीटों की दरकार है। वहीं अगर कांग्रेस इस उपचुनाव में बड़ी सफलता हासिल करती है, तो उसकी सत्ता में वापसी के आसार हैं।

(आईएएएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Oct 2020, 5:18 PM IST