इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दावा मजबूत दिख रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राघव लखनपाल ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए यह सीट बरकरार रखना एक बड़ी चुनौतो होगी। कांग्रेस ने एक बार फिर इमरान मसूद को मैदान में उतारा है। तो वहीं एसपी-बीएसपी गठबंधन का प्रत्याशी भी मैदान में है।
आजादी के बाद हुए पहले 1952 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के अजीत प्रसाद जैन ने जीत दर्ज की थी। उसके अगले चार चुनाव में भी कांग्रेस को सहारनपुर लोकसभा सीट से जीत मिली। 1957, 1962, 1967 और 1971 में सुंदरलाल लगातार चार बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद 1977 में भारतीय लोकदल के टिकट पर राशिद मसूद चुनाव जीतने में कामयबा रहे। इसके अगले 1980 के चुनाव में राशिद मसूद जनता पार्टी सेक्यूलर के टिकट पर जीते। हालांकि 1984 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी यशपाल सिंह ने राशिस मसूद को हराया था। लेकिन 1989 में एक बार फिर राशिद मसूद जनता दल के टिकट पर लोकसभा पहुंचने में कामयाब रहे। यहां से 1991 में भी उन्हें जीत मिली। जनता दल के उम्मीदवार राशिस मसूद ने बीजेपी के नकली सिंह को हराया था।
इसके अगले 1996 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पहली बार सहारनपुर लोकसभा सीट से जीत मिली। पार्टी के उम्मीदवार नकली सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे। 1998 में भी वो यहां से चुनाव जीते। उन्होंने बीएसपी के कद्दावर नेता कांशीराम को हराया था। 1999 में बीएसपी के मंशूर अली खान चुनाव जीते। तो वहीं 2004 के चुनाव में राशिद मसूद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सांसद चुने गए। इसके अगले 2009 के चुनाव में उन्हें एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। बीएसपी के जगदीश सिंह राणा चुनाव जीते।
2014 में बीजेपी के उम्मीदवार राघव लखन पाल चुनाव जीते। इस चुनाव में राघव लखनपाल को कुल 472,999 वोट मिले। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के इमरान मसूद को 65 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी। इमरान मसूद को कुल 407,909 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बसपा के जगदीश सिंह राणा रहे, उन्हें कुल 235,033 वोट मिले थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined