भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपराधियों को आश्रय देने वालों के साथ मंच साझा करने में कोई परहेज नहीं है। लोकसभा चुनाव पास है ऐसे में वोट के लिए किसी का भी साथ चलता है। दरअसल मंगलवार को बिहार के गया में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली की। पीएम मोदी जिस मंच से भाषण दे रहे थे, उसी मंच पर एक ऐसा चेहरा दिखा जो जमानत पर बाहर है। इतना ही नहीं उन्हें पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया है। हम बात कर रहे हैं आदित्य सचदेव हत्याकांड में आरोपी और जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी की। मनोरमा देवी मंच पर पीएम मोदी की ठीक पीछे वाली कुर्सी पर बैठी हुई थीं। गौरतलब है कि मनोरमा पर अवैध शराब रखे के भी आरोप है। इस आरोप में वो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के 4 सीटों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में वोट डाले जाने हैं। 2 अप्रैल को जमुई और गया में पीएम मोदी की रैली थी। गया की रैली में पीएम मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान सहित एनडीए के सभी नेता मंच पर मौजूद थे। इसी मंच पर पीएम मोदी के ठीक पीछे वाली कुर्सी पर मनोरमा देवी बैठी दिखीं।
मनीष एनडीटीवी नाम के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में मनोरमा देवी पीएम मोदी के पीछे वाली कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। मंच पर पीए मोदी किसी से हालत मिल रहे हैं, तभी ठीक उनके पीछे मनोरमा देवी हरे रंग की साड़ी में खड़ी नजर आती हैं और फिर बैठ जाती हैं। फिलहाल मनोरमा देवी पटना हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर हैं।
Published: 03 Apr 2019, 6:17 PM IST
बता दें कि एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव ने आदित्य सचदेवा नाम के लड़के की हत्या कर दी थी। इस हत्या पर राज्य में सियासी हंगामा मच गया था। उस वक्त विपक्ष में बैठी बीजेपी ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा था। इतना ही नहीं नीतीश सरकार को कोर्ट से भी फटकार लगी थी। बिहार में जंगल राज के आरोप लगाए थे। लेकिन आज उनके साथ ही बीजेपी बिहार में सरकार में है। साथ आते ही सारा सियासी ड्रामा खत्म हो गया।
Published: 03 Apr 2019, 6:17 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Apr 2019, 6:17 PM IST