लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। रेणुका चौधरी को तेलंगाना के खम्माम से, दिग्गज कांग्रेस नेता कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को जम्मू एवं कश्मीर के ऊधमपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। विक्रमादित्य केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। सूची में छत्तीसगढ़ से चार सीटों पर, जम्मू एवं कश्मीर, त्रिपुरा और ओडिशा की दो-दो सीटों पर, महाराष्ट्र की पांच सीटों पर, तमिलनाडु की आठ सीटों पर, उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर और तेलंगाना और पुडुचेरी की एक-एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर की सीट बदल दी है। वह अब मुरादाबाद के बजाय फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे। मुरादाबाद से उर्दू कवि इमरान प्रतापगढ़ियां को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बिजनौर से उम्मीदवार बनाया है। सिद्दीकी को इंदिरा भट्टी की जगह उम्मीदवार बनाया गया है। बाल कुमार पटेल को बांदा से टिकट दिया गया है। पटेल शुक्रवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी ने त्रिलोकीराम दिवाकर को हाथरस से, प्रीता हरित को आगरा से, प्रवीण अरोन को बरेली से, वीरेंद्र कुमार वर्मा को हरदोई से और गिरीश चंद्र पासी को कौशाम्बी से टिकट दिया है।
वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव को, राजनंदगांव से भोलाराम साहू को , प्रमोद दुबे को रायपुर से और धीरेंद्र साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया है।
जम्मू एवं कश्मीर के घोषित तीन उम्मीदवारों में जम्मू से रमन भल्ला को उतारा गया है।
महाराष्ट्र में विनायक बागाडे को चंद्रपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर से होगा। विलास केशवराव औटाडे को जालना, सुभाष जामबाद को औरंगाबाद, सुरेश काशीनाथ तावड़े को भिवंडी से और मछलींद्र कामत को लातूर से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने तमिलनाडु के लिए आठ लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने हालांकि शिवगंगा से अपने उम्मीवार की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने पार्टी के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सु. थिरुनावुक्कारासर (तिरुचिरापल्ली) और ई.वी.के.एस. एंलंगोवन (थेनी) को उम्मीदवार बनाया है। अन्य छह उम्मीदवारों में के. जयकुमार (तिरुवल्लूर), ए. चेल्लाकुमार (कृष्णागिरि), एम.के. विष्णु प्रसाद (अरनी), सेलवी ज्योति मणि (करुर), मनिकम टैगोर (विरुधुनगर) और एच. वसंतकुमार (कन्याकुमारी) शामिल हैं। वी. वातिलिंगम पुडुचेरी से चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को पार्टी ने तेलंगाना की खम्माम लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी तेलंगाना की 16 अन्य सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और सिर्फ खम्माम पर ही प्रत्याशी की घोषणा बाकी थी।
पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा सुबल भौमिक पश्चिम त्रिपुरा लोकसभा सीट से और प्रज्ञा देब बर्मन पूर्व त्रिपुरा से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined