आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की रामपुर और मुरादाबाद सीटों पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है, जिससे पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। दोनों जगह पार्टी के दोनों ही उम्मीदवार यह दावा कर रहे हैं कि वह सपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। इस बीच खबर है कि मुरादाबाद से पर्चा भर चुके वर्तमान सपा सांसद एसटी हसन अपना नामांकन वापस लेने पर राजी हो गए हैं।
Published: undefined
दरअसल रामपुर में जहां पूर्व में लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके आसिम राजा ने खुद को सपा उम्मीदवार बताते हुए नामांकन दाखिल किया है, वहीं, यही दावा करते हुए मुहिबउल्ला नदवी ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है। उधर, मुरादाबाद में पार्टी नेता रुचि वीरा के सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इससे पहले मंगलवार को मुरादाबाद से मौजूदा सपा सांसद एस. टी. हसन ने भी सपा उम्मीदवार के रूप में ही नामांकन दाखिल किया था।
Published: undefined
सूत्रों के मुताबिक रामपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले आसिम रजा पूर्व सांसद आजम खान के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि वह सपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं।दूसरी ओर, दिल्ली की एक मस्जिद के इमाम मुहिबउल्लाह नदवी ने भी रामपुर सीट से सपा उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़वा रहे हैं और वही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार हैं।
Published: undefined
उधर, मुरादाबाद लोकसभा सीट से भी एसटी हसन के बाद पार्टी नेता रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल कर दिया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिया है लिहाजा वह नामांकन करने के लिए आई हैं। रुचि वीरा भी सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान की करीबी मानी जाती हैं। रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined