कई दिनों के विचार मंथन के बाद आखिरकार होली के दिन शाम में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी समेत इस लिस्ट में 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। लेकिन इस लिस्ट की सबसे खास बात ये है कि इसमें जहां बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को फिर से उनकी ही सीट से टिकट दिया गया है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का गांधी नगर से टिकट काट दिया गया है।
लिस्ट के अनुसार गाधीनगर से इस बार खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। हालांकि लिस्ट में बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता और कानपुर से सांसद डॉ मुरली मनोहर जोशी का नाम भी नहीं है। लेकिन फिलहाल इस लिस्ट में कानपुर से किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इसके साथ ही लिस्ट में सुल्तानपुर से भी किसी की उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया गया है। यहां से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी बीजेपी के सांसद हैं।
गुरुवार शाम को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लिस्ट जारी करे हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर से वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि बीजेपी अध्यमक्ष अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह लखनऊ, नितिन गडकरी नागपुर, स्मृति ईरानी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं वीके सिंह गाजियाबाद, महेश शर्मा नोएडा, सत्यपाल सिंह बागपत, हेमा मालिनी मथुरा, साक्षी महाराज उन्नााव से बीजेपी उम्मीदवार होंगे।
Published: 21 Mar 2019, 9:58 PM IST
इनके अलावा बीजेपी ने बीजेपी ने रामपुर लोकसभा सीट से जया प्रदा को मैदान में उतारा है। जबकि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को बदायूं से टिकट दिया है। वहीं मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान चुनाव लड़ेंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल (पूर्व) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बाबुल सुप्रियो आसनसोल से और एसएस अहलुवालिया दार्जिलिंग से चुनाव लड़ेंगे।
Published: 21 Mar 2019, 9:58 PM IST
जेपी नड्डा ने बताया कि बिहार की भी सभी 17 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। नड्डा ने कहा कि बिहार के उम्मीदवारों के नाम स्टेट यूनिट को भेज दिए गए हैं, जिनके नाम का ऐलान एनडीए की लिस्ट के साथ ही होगा।
Published: 21 Mar 2019, 9:58 PM IST
जेपी नड्डा के अनुसार लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में केरल के 14 और महाराष्ट्र के 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। साथ ही असम, उत्तजराखंड, त्रिपुरा की सभी सीटों, छत्तीसगढ़ की 5, उत्तर प्रदेश की 30, आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटों के लिए उम्मी्दवारों का ऐलान किया गया है।
Published: 21 Mar 2019, 9:58 PM IST
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक बुधवार शाम को बीजेपी मुख्यालय में हुई थी। इसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगी है।
Published: 21 Mar 2019, 9:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Mar 2019, 9:58 PM IST