मुंबई में शुक्रवार को एलफिंस्टन स्टेशन के एक रेलवे पुल पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना नोटबंदी जैसा कदम है, जो सुरक्षा समेत सब कुछ खत्म कर देगी।
पूर्व वित्त मंत्री ने मुंबई की दुखद घटना पर शनिवार को मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए इसकी जगह रेलवे की सुरक्षा बेहतर करने पर खर्च किये जाने का सुझाव दिया। चिदंबरम ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक लाख करोड़ रूप इस परियोजना पर खर्च करने की बजाय रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने पर खर्च करना चाहिए। उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, रेल मंत्री पीयूष गोयल एक दिन बाद संकल्प ले सकते हैं। एक लाख करोड़ रूपए रेलवे सुरक्षा, पटरियों और सिग्नल बेहतर करने पर खर्च किया जाए न कि बुलेट ट्रेन परियोजना पर।’
Published: undefined
उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन आम लोगों की नहीं बल्कि ताकतवर और उच्च वर्ग के लोगों के ‘अहंकार का सफर’ होगा। अर्थशास्त्री और पेशे से वकील चिदंबरम ने साफ तौर पर कहा कि ऐसी परियोजनाओं की बजाय सरकार को बुनियादी जरूरतों पर खर्च करना चाहिए। जिससे आम लोगों को सुविधा के साथ सुरक्षा मिल सके।
Published: undefined
इससे पहले केंद्र और राज्य की सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना के साथ ही राज ठाकरे की मनसे ने भी बुलेट ट्रेन परियोजना पर सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। राज ठाकरे ने खुले तौर पर मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर रेलवे में सुधार नहीं हुआ तो उनकी पार्टी मुंबई में बुलेट परियोजना के लिए एक ईंट भी नहीं रखने देगी। इस महीने की शुरुआत में ही पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास किया था। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। रेलवे के अनुसार बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद के बीच का सफर 7 घंटे से घटकर 3 घंटे ही रह जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined