छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह से वोट डाले जाएंगे। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है और मतदान दल मतदान केंद्रों पर भी पहुंच गए हैं।
राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।
Published: undefined
द्वितीय चरण में प्रदेश के 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिला और 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Published: undefined
दूसरे चरण में सबसे अहम राज्य की पाटन सीट पर वोटिंग होनी है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन से उम्मीदवार हैं। बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत (सक्ति सीट से) उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (अंबिकापुर से) ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण से) और रवींद्र चौबे (साजा) समेत राज्य के आठ मंत्री कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।
Published: undefined
दूसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी सीट), नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा) से उम्मीदवार हैं। इनके अलावा, आदिवासी मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत सीट), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव सीट) भी 17 नवंबर के चुनाव के लिए बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।
Published: undefined
2018 विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने इन 70 विधानसभा सीटों में से 51 पर जीत हासिल की थी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी केवल 13 सीट और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) चार और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी दो सीटों पर विजयी हुए थे।
2018 के चुनावों में कांग्रेस ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 68 पर शानदार जीत दर्ज की थी। बीजेपी पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट गई थी जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को 5 और बीएसपी को 2 विधायकों से ही संतुष्ट रहना पड़ा था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined