बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को देखते हुए अब राजनीतिक दलों के बीच सियासी वार-पलटवार तेज होने लगी है। इस कड़ी में सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिना किसी का नाम लिए अपने खास ठेठ अंदाज में एक पहेली बुझाकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
Published: undefined
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, "बूझो तो जानें? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागल, लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मझधार में छोड़ के भाग गइल। ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-जुल के ला।"
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद इन दिनों चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता हैं और गंभीर बीमारियों के कारण हिरासत में ही रांची के अस्पताल में इलाजरत हैं। लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाना बनाया जा रहा है।
Published: undefined
इससे पहले 1 जून को लालू प्रसाद के ट्वीटर हैंडल से नीतीश राज को 18 नाम देकर निशाना साधते हुए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील गई थी। काव्यात्मक शैली में किए गए ट्वीट में लिखा गया, "पंद्रह साल से बिहार में छल-बल राज, दलदल राज, अनर्गल राज, वाक्छल राज, निष्फल राज, विफल राज, अमंगल राज, कोलाहल राज , हलाहाल राज, अकुशल राज, बंडल राज, अड़ियल राज, मरियल राज, घायल राज, इलीगल राज, अनैतिक राज, दुशासन राज, विश्वासघाती राज। इसे उखाड़ने का करो काज, लाओ गरीब-गुरबे का राज।"
Published: undefined
इससे पहले भी लालू यादव ने एक ट्वीट के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री को पलटू-सलटू तक कह दिया था। लालू यादव ने चुटकी लेते हुए एक कार्टून शेयर किया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को पलटू-सलटू कहा गया था। कार्टून के साथ लालू यादव ने लिखा था कि पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढोल पड़ा है। ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियां गिनाओ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined