जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस बीच, उन्होंने कार्यकतार्ओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा होगी और उनकी बात सुनी जाएगी। पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सिंह का अभिनंदन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए जिससे नेताओं को कई बार कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगानी पड़ी। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।
Published: undefined
सिंह ने कहा कि अध्यक्ष का काम है कि वह पार्टी से जुड़े कार्यकतार्ओं में उत्साह का संचार करे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके मान-सम्मान की रक्षा होगी और उनकी बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में जो काम किया है उसे एक-एक घर तक पहुंचाना है।
उन्होंने आगे कहा, मैं कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहूंगा। जब भी पटना रहूंगा, 12 बजे से कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए रहूंगा। इस दौरान एक-एक कार्यकर्ताओं की बात सुनकर शाम में कार्यलय से जाउंगा। आज जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया है उसका मैं आभारी हूं। इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं।
Published: undefined
इससे पहले ललन सिंह के पटना हवाई अड्डा पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद ललन सिंह एक खुली कार पर सवार हुए और कार्यकर्ताओं और नेताओं का यह काफिला बेली रोड होते हुए जेडीयू कार्यालय की ओर रवाना हुआ।
इस दौरान कई स्थानों पर अध्यक्ष का अभिनंदन किया जाएगा। उनके स्वागत के लिए पहले से ही पटना को पोस्टर और झंडों से पाट दिया गया है। शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स लगाए गए हैं। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन होता रहा।
Published: undefined
जेडीयू के एक नेता ने बताया कि सिंह के पटना पहुंचने के बाद उनके स्वागत की तैयारी उसी दिन से प्रारंभ हो गई थी, जिस दिन दिल्ली की कार्यकारिणी की बैठक में उनको पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था।
ललन सिंह के स्वागत के लिए पार्टी के कई नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी। राज्य के अलग-अलग हिस्से से भी नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं। ललन सिंह को आरसीपी सिंह के बाद जेडीयू के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। आरसीपी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined