राजनीति

कर्नाटक चुनाव: प्रकाश राज की अपील- सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ करें मतदान, रामचंद्र गुहा बोले- शांतिपूर्ण...

एक्टर प्रकाश राज ने भी वोट डालने के बाद अपनी राय वक्त की। प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपना वोट भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ डाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के पांच करोड़ से अधिक मतदाता आज अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा की हस्तियों, पत्रकारों और जानमाने चेहरों ने भी वक्त निकालकर वोट किया। इतिहासकार रामचंद्र गुहा से लेकर, एक्टर प्रकाश राज, अमुल्य और पत्रकार मुहम्मद जुबैर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

Published: undefined

रामचंद्र गुहा ने वोट डालने के वाद ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपना वोट एक प्रगतिशील, समृद्ध और शांतिपूर्ण कर्नाटक के लिए दिया है। उन्होंने लिखा, "मैंने अभी-अभी मतदान किया है। मैंने अपना वोट एक प्रगतिशील, समृद्ध और शांतिपूर्ण कर्नाटक के लिए दिया है।"

Published: undefined

'सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ करें मतदान'

वहीं एक्टर प्रकाश राज ने भी वोट डालने के बाद अपनी राय वक्त की। प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपना वोट भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ डाला है। प्रकाश राज ने वोट डालने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में लोगों से सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यही एक जगह है, जहां आपके पास फैसला करने का, चुनने का अधिकार होता है। वह बोले, हमें सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है। कर्नाटक को खूबसूरत बनाना है। सौहार्द बनाकर रखना है।'

Published: undefined

ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने समावेशी कर्नाटक के लिए मतदान किया है।

Published: undefined

कन्नड़ फिल्म स्टार पहुंचे वोट डालने

इनके अलावा कई कन्नड़ फिल्म स्टार भी वोड डालने पहुंचे। कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस अमूल्य पति जगदीश आर चंद्रा के साथ बेंगलुरु के आरआर नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं। इसके अलावा कई और सेलेब्स ने वोट डाले। कन्नड़ एक्टर रमेश अरविंद ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया।

Published: undefined

कर्नाटक की 224 सीटों पर वोटिंग

बता दें कि कर्नाटक में बुधवार (10 मई) को सुबह 7 बजे से 224 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई। वोटिंग के लिए बेहद कड़े इंतजाम किए गए। फिल्मी हस्तियों ने वोट डालने के साथ-साथ सभी लोगों से मतदान की गुजारिश की। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इस चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया