राजनीति

झारखंड चुनाव: 'बोरियो, बरहेट, पाकुड़ समेत इन 59 सीटों पर गठबंधन की जीत तय', जेएमएम का दावा

जेएमएम के महासचिव ने कहा कि 23 नवंबर को मतगणना के बाद नए जनादेश और जनसरोकार के साथ हमारी सरकार गठित होने जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के आधार पर 81 में से लगभग 59 सीटों पर हमारी जीत तय है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने दावा किया है कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगा। पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों का खाता तक नहीं खुलेगा। बाकी, 13 जिलों में भी एनडीए को एक-एक सीट पर कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।

Published: undefined

जेएमएम के महासचिव ने कहा कि 23 नवंबर को मतगणना के बाद नए जनादेश और जनसरोकार के साथ हमारी सरकार गठित होने जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के आधार पर 81 में से लगभग 59 सीटों पर हमारी जीत तय है।

 उन्होंने जिन सीटों पर एनडीए की पराजय और इंडिया ब्लॉक की स्पष्ट जीत का दावा किया है, उनमें संथाल परगना प्रमंडल की राजमहल, बोरियो, बरहेट, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में बरकट्ठा, बरही, मांडू, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा और टुंडी, कोल्हान प्रमंडल में घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, मझगांव, मनोहरपुर और चक्रधरपुर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा और पलामू प्रमंडल की मनिका, लातेहार, डालटनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट शामिल हैं।

Published: undefined

जेएमएम महासचिव ने जरमुंडी, गोड्डा, कोडरमा, बड़कागांव, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, धनवार, बाघमारा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी, जगन्नाथपुर, खरसावां, खूंटी, सिल्ली, कांके और बिश्रामपुर सीट पर बीजेपी-एनडीए के साथ कड़ा मुकाबला बताया है। इसके अलावा उन्होंने जमुआ, धनबाद, झरिया, लोहरदगा और पांकी में इंडिया ब्लॉक को संघर्ष में बताया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि इन दोनों श्रेणियों की सीटों में से कम से कम चार सीटों पर हमारी जीत होगी। नई सरकार समृद्ध और विकसित झारखंड की परिकल्पना के साथ आगे काम करेगी। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में गांवों की तुलना में कम मतदान पर चिंता जाहिर की। भट्टाचार्य ने कहा कि शहरी वर्ग हमेशा से सरकार और प्रशासन को लेकर मुखर तौर पर आलोचक रहा है, लेकिन जब मतदान के रूप में कर्तव्य निर्वहन की बारी आती है तो वह पीछे रह जाता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined