राजनीति

झारखंड चुनाव: दूसरे चरण में CM सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन समेत 10 दिग्गज मैदान में, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो नाला सीट से चुनावी मैदान में हैं, जहां बीजेपी ने पिछले चुनाव में आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके माधव चंद्र महतो को उम्मीदवार बनाया है। 2019 का चुनाव बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग लड़ा था।

झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 दिग्गज मैदान में
झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 दिग्गज मैदान में 

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए 20 नवंबर को जिन 38 सीटों पर मतदान होने हैं, उनमें से 10 कद्दावर राजनेताओं की हॉट सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं। 

इनमें सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के पहले सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, राज्य सरकार के चार मंत्रियों इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन और बेबी देवी, विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की सीट शामिल हैं।

Published: undefined

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट से तीसरी बार लड़ रहे चुनाव

साहिबगंज जिले के बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर जेएमएम प्रत्याशी तीसरी बार मैदान में हैं। उनका मुकाबला आजसू छोड़कर बीजेपी में आए प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम से है। गमालियल को बतौर आजसू प्रत्याशी 2019 के विधानसभा चुनाव में केवल 2,573 वोट मिले थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने साइमन मालतो को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें 48 हजार से अधिक वोट मिले थे। इस बार बीजेपी ने साइमन मालतो का टिकट काट दिया, तो वे नाराज होकर जेएमएम में शामिल हो गए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे हैं।

Published: undefined

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिले की धनवार से मैदान में

गिरिडीह जिले की धनवार सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मैदान में हैं। यहां से जेएमएम-सीपीआई माले गठबंधन के दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। सीपीआई माले ने राजकुमार यादव और जेएमएम ने निजामुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के वोटों में सेंधमारी कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली और प्रचार अभियान के आखिरी दौर में वे बाबूलाल मरांडी के साथ घूम- घूमकर उनके लिए वोट मांगते दिखे।

Published: undefined

कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट से लड़ रहीं चुनाव

तीसरी हॉट सीट है, गिरिडीह जिले की गांडेय, जहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन मुर्मू मैदान में हैं। बीजेपी ने उनके खिलाफ गिरिडीह जिला परिषद् की अध्यक्ष मुनिया देवी को मैदान में उतारा है। मुस्लिम और आदिवासी बहुल मतदाताओं वाली इस सीट पर सिर्फ एक बार 2014 में बीजेपी प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा को जीत हासिल हुई थी। जामताड़ा की गिनती भी राज्य की हॉट सीटों में हो रही है, जहां से हमेशा अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार और हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी हैट्रिक की उम्मीद के साथ मैदान में हैं। इन्हें सोरेन परिवार की बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन उन्‍हें कड़ी टक्कर दे रही हैं। कुछ दिनों पूर्व इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन के ऊपर की गई एक व्यक्तिगत एवं आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से इरफान अंसारी डिफेंसिव हैं और बीजेपी हमलावर।

Published: undefined

आजसू प्रमुख सुदेश महतो रांची जिले के सिल्ली सीट से आजमा रहे भाग

आजसू प्रमुख सुदेश महतो की उम्मीदवारी के कारण रांची जिले के सिल्ली सीट की गिनती भी राज्य की हॉट सीटों में होती है। 2014 को छोड़कर 2000 से 2019 तक सुदेश महतो का इस सीट पर कब्ज़ा रहा है। 2014 में झामुमो उम्मीदवार के तौर पर अमित महतो ने उनसे यह सीट छीनी थी। जेएमएम ने एक बार फिर अमित महतो को प्रत्याशी बनाया है। सुदेश और अमित के बीच आमने-सामने के इस मुकाबले को जेएलकेएम (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) के देवेंद्र महतो त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Published: undefined

विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो नाला सीट से चुनावी मैदान में

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो नाला सीट से चुनावी मैदान में हैं, जहां बीजेपी ने पिछले चुनाव में आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके माधव चंद्र महतो को उम्मीदवार बनाया है। 2019 का चुनाव बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग लड़ा था। बीजेपी उम्मीदवार को करीब 57 हजार और आजसू प्रत्याशी को 16 हज़ार से अधिक वोट मिले थे। इस बार बीजेपी और आजसू साथ-साथ हैं।

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी सीट से भाग्य आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला जेएमएम के उमाकांत रजक से है, जो आजसू छोड़कर जेएमएम में आए हैं। गोड्डा जिले की महागामा सीट पर हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का बीजेपी के अशोक भगत से सीधा मुकाबला है।

 देवघर जिले की मधुपुर सीट पर जेएमएम कोटे के मंत्री हफीजुल हसन को बीजेपी के गंगा नारायण सिंह से कड़ी चुनौती मिल रही है। हेमंत सरकार की एक अन्य मंत्री बेबी देवी डुमरी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हैं। उन्हें आजसू पार्टी की यशोदा देवी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के फायरब्रांड लीडर जयराम महतो चुनौती दे रहे हैं। इनके अलावा इस चरण के महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण बोकारो से, सचेतक अनंत ओझा राजमहल से, जेवीएम छोड़ कांग्रेस में आए प्रदीप यादव पोडै़याहाट से, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम पाकुड़ से, जेएमएम के बागी और बीजेपी उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम बोरियो से, सीपीआई माले नेता विनोद सिंह बगोदर से, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सुदिव्य सोनू गिरिडीह से, बीजेपी छोड़ जेएमएम का दामन थामने वाले केदार हाजरा जमुआ से चुनाव मैदान में हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined