झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में मतदान में तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को रांची के 'निर्वाचन सदन' में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत 66.48 रहा है। 'इंड ऑफ पोल डेटा' में इसमें मामूली बढ़ोतरी संभावित है। पोस्टल बैलेट का पूरा डेटा आने के बाद मतदान प्रतिशत में आंशिक वृद्धि होगी। सबसे ज्यादा 79.11 प्रतिशत मतदान कोल्हान प्रमंडल की खरसावां सीट पर रिकॉर्ड किया गया है। ज्यादा मतदान प्रतिशत वाली सीटों में ईचागढ़ (78.28), बहरागोड़ा ( 78.20), लोहरदगा (73.32) एवं मांडर (72.16) शामिल हैं। सबसे कम 52.27 प्रतिशत मतदान रांची शहरी सीट पर हुआ।
Published: undefined
बताया गया कि मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं। उन्हें सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 15 जिलों में बनाए गए स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
Published: undefined
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पहले चरण के मतदान के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हो रहा है। आगे के चरण में होने वाले चुनाव में आयोग शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस कर रहा है
Published: undefined
बताया गया कि 43 सीटों पर हुए मतदान के दिन विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं। जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और कांके, हटिया, रांची एवं पलामू में एक-एक मामला दर्ज हुआ है। आयोग की ओर से यह भी बताया गया है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों ने कुल 2 अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined