राजनीति

यह BJP की विदाई यात्रा का समय, विकास यात्रा का नहीं- कमलनाथ ने शिवराज सरकार के चुनावी अभियान पर कसा तंज

शिवराज चौहान सरकार 5 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्रा निकालेगी। इसके लिए सभी कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में शिवराज सरकार की विकास यात्रा को बीजेपी के चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है।

फोटोः @INCMP
फोटोः @INCMP 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य में चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा विकास यात्रा शुरु करने पर तंज कसा है और कहा कि अब समय विकास यात्रा का नहीं बल्कि बीजेपी की विदाई यात्रा का है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारी खर्च और प्रशासन की मदद से पार्टी का प्रचार करने निकल रही है। बीजेपी को विकास नहीं हिसाब यात्रा करनी चाहिए। इसमें वह मध्य प्रदेश की जनता को अपने 18 साल के कामों का हिसाब दें।

Published: undefined

'सरकारी खर्च से पार्टी का प्रचार'

भोपाल में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों की बैठक में पहुंचे कमलनाथ ने कहा, “मध्य प्रदेश को विकास के हर पैमाने पर पीछे धकेलने के बाद, मध्य प्रदेश को कर्ज के दलदल में डुबाने के बाद, प्रदेश को बेरोजगारी और महंगाई में देश में अव्वल बनाने के बाद, प्रदेश को वंचित तबकों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के बाद शिवराज सरकार विकास यात्रा के नाम पर सरकारी खर्च से पार्टी का प्रचार करना चाहती है। प्रदेश की जनता इनके विकास की सच्चाई को जानती है। अब समय विकास यात्रा का नहीं, बीजेपी की विदाई यात्रा का है।”

Published: undefined

'प्रशासन की मदद से यात्रा'

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मदद से बीजेपी अपना प्रचार करने निकल रही है। प्रशासन की मदद के बिना बीजेपी का कोई कार्यक्रम ही संभव नहीं है। यात्रा में प्रशासन को टारगेट दिया जाएगा कि इतनी भीड़ जमा करो। इतनी बसें भरकर लाओ। और फिर मीडिया के जरिये यह दिखाएंगे कि भारी भीड़ मौजूद थी। लेकिन अब जनता सब कुछ भली-भांति समझ चुकी है।

Published: undefined

'जनता बीजेपी के धोखे को समझ चुकी'

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की विकास यात्रा मध्य प्रदेश के मतदाताओं को गुमराह करने और ध्यान भटकाने के लिए है। मुझे मध्य प्रदेश के सभी मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे आने वाले समय में सही मतदान कर राज्य का भविष्य सुरक्षित करेंगे। जनता अब बीजेपी की ध्यान भटकाने और जनता के साथ धोखा करने की साजिश को अच्छी तरह समझ रही है।

यहां बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार 5 फरवरी से विकास यात्राएं निकालेगी। इसके लिए सभी कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना शिवराज सरकार की विकास यात्रा को बीजेपी के चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया