राजनीति

INDIA गठबंधन की बैठक खत्म, राज्य स्तर पर सीट शेयरिंग, देश भर में साझा रैलियां करने पर हुआ फैसला

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी। अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे। साथ ही खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे।

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक 

इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में हो रही बैठक खत्म हो गई है। दो घंटे से भी ज्यादा चली बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि बैठक में 151 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया और 22 दिसंबर को इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ मिलकर लड़ने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में जल्द से जल्द राज्य स्तर पर सीट शेयरिंग करने और देश भर में साझा जनसभाएं करने का फैसला लिया गया।

Published: undefined

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी। अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे। साथ ही खड़गे ने कहा कि पीएम कौन होगा इसका फैसला हम जीतने के बाद करेंगे। हमारा पहला काम है चुनाव जीतना, इसके बाद हम तय करेंगे। हमें पहले जीतने पर ध्यान देना चाहिए।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 149 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई और हमने इसकी निंदा की है और एक प्रस्ताव पारित किया है कि यह अलोकतांत्रिक है।  उन्होंने कहा कि हमने कोई गलत मुद्दा नहीं उठाया। वे सदन में कैसे घुसे, उन्हें कौन लाया। सदन चलने के दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में घूम रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर जवाब नहीं दे रहे हैं। अगर हमें लोकतंत्र को बचाना है तो हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। 

Published: undefined

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि ईवीएम मुद्दे पर भी चर्चा हुई। एक प्रस्ताव पारित किया गया। हम इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाएंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक बहुत ही सफल और सार्थक बैठक थी। सभी ने अपनी बात रखी। मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने पर था। बहुत सारी चीजों पर चर्चा हुई लेकिन सब कुछ आज ही तय नहीं किया जा सकता। सीट बंटवारे पर चर्चा तुरंत शुरू की जानी चाहिए, इसी पर चर्चा हुई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined