तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए मंगलवार को अपने आठ नेताओं को पार्टी से निकाल दिया, जिनमें पूर्व सांसद वी. एझुमलाई भी शामिल हैं। पार्टी कोऑर्डिनेटर और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और जॉइंट कोऑर्डिनेटर और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने एक संयुक्त बयान में यह घोषणा की।
Published: 30 Mar 2021, 2:04 PM IST
दोनों नेताओं के अनुसार, विल्लुपुरम जिले के एझुमलाई और अन्य को बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि उन्होंने पार्टी के अपने उम्मीदवारों या गठबंधन दलों के खिलाफ काम किया था, जो 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: 30 Mar 2021, 2:04 PM IST
अन्नाद्रमुक पार्टी ने अपने सदस्यों से बर्खास्त सदस्यों के साथ कोई संपर्क नहीं रखने का आग्रह किया है। बर्खास्त किए गए सदस्य हैं : आर. लक्ष्मी, तिरुवल्लूर जिला, के. सडागोपन, तिरुनेलवेली जिला, ईश्वरी ईस्वरस्वामी, ए. नागराज, एम. रंगास्वामी, के. कमलाहासन सभी तिरुपुर जिले से और के. श्रीधर रानीपेट से।
Published: 30 Mar 2021, 2:04 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Mar 2021, 2:04 PM IST