झारखंड में ईडी कार्रवाई को लेकर जारी अटकलों के बीच सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की आज रांची में अहम बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि हेमंत सोरेन सीएम के पद पर बने रहेंगे। विधायकों ने उनके नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की और सभी ने एक स्वर में कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों के जरिए सरकार को अस्थिर करने की साजिश का जमकर मुकाबला किया जाएगा।
Published: undefined
विधायकों ने कहा कि वे सीएम हेमंत सोरेन के हर फैसले के साथ खड़े हैं। हेमंत सोरेन ने गठबंधन के विधायकों से कहा कि वे इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं। सरकार का चेहरा बदलने की जो बातें मीडिया में चल रही हैं, उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। विपक्ष के लोग हवा में बातें उछाल रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ यही है कि सरकार को कमजोर किया जाए, लेकिन हमलोग हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करेंगे।
Published: undefined
हेमंत सोरेन ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हम लोगों के लिए कोई नई बात नहीं है। चुनावी वर्ष आया है तो इस तरह की गतिविधियां और भी बढ़ेंगी। हम कानूनी और राजनीतिक हर मोर्चे पर मुकाबला करेंगे और पांच साल का कार्यकाल पूरा कर एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।
बुधवार शाम सीएम आवास में आयोजित बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के 43 विधायक उपस्थित रहे। बैठक समाप्त होने के बाद सीएम हाउस से बाहर निकले कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सरकार का नेता बदलने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और वह सीएम रहेंगे, बैठक में 43 विधायक मौजूद रहे।
Published: undefined
वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा हेमंत सोरेन हमारे सर्वमान्य नेता हैं। वही मुख्यमंत्री रहेंगे। पत्रकारों ने जब पूछा कि फिर यह विधायक दल की बैठक क्यों? इस पर उन्होंने कहा नये साल में हम सभी मिले हैं। गठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों से मिले और मिठाइयां खाई है।जेएमएम विधायक मथुरा महतो ने कहा सरकार पर कोई संकट नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन हैं और वही बरकरार रहेंगे, इस्तीफे की बात सही नहीं है। जैसा है वैसा चलता रहेगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद द्वारा 31 दिसंबर को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने और सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई की संभावना के बीच सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा पिछले तीन दिनों से जोर-शोर से चल रही है। इस बात की भी जोरदार चर्चा रही है कि सीएम हेमंत की जगह उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सत्तारूढ़ गठबंधन की नई नेता बनाई जाएंगी। हालांकि, सत्तारूढ़ गठबंधन ने इस चर्चा को एक बार फिर खारिज किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined