गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कोरोना वायरस से संक्रमित विधायक के साथ बैठक के बाद अपना कोरोना टेस्ट बुधवार को कराया। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहरी लोगों से न मिलने की सलाह दी है। जिसके बाद सीएम विजय रुपाणी ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में डाल दिया है।
Published: 15 Apr 2020, 2:27 PM IST
सीएम के सचिव अश्वनी कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के सीएम विजय रूपाणी पूरी तरह से स्वस्थ, तंदरुस्त हैं। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ अतुल पटेल और डॉ आर के पटेल ने आज उनका टेस्ट किया और सीएम में अब कोई लक्षण नहीं होने की पुष्टि की। लेकिन सुरक्षा उपायों के चलते उनके घर पर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है।
Published: 15 Apr 2020, 2:27 PM IST
दरअसल कांग्रेस नेता इमरान खेड़ावाला ने मंगलवार की सुबह ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस नेता इमरान खेड़ावाला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें गांधीनगर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सीएम के साथ उनकी बैठक की तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में इमरान खेड़ावाला, सीएम विजय रूपाणी व तीन अन्य लोग भी दिख रहे हैं।
Published: 15 Apr 2020, 2:27 PM IST
बता दें कि गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, कोरोना से अहमदाबाद और सूरत में दो और मौतें हुईं हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 695 मामले सामने आए हैं और इस वायरस से 30 लोगों की जान जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों की हालत पर राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- इन्हें भगवान भरोसे क्यों छोड़ दिया जाता है?
Published: 15 Apr 2020, 2:27 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Apr 2020, 2:27 PM IST