राजनीति

गुजरातः नई सरकार के 24 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक केस दर्ज, 94 प्रतिशत के पास करोड़ों की संपत्ति

सिद्धपुर क्षेत्र से बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत 372.65 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मंत्री हैं, जबकि देवगढ़बरिया क्षेत्र से खाबाद बच्चूभाई मगनभाई के पास सबसे कम घोषित कुल संपत्ति 92.85 लाख रुपये है। कुल 14 मंत्रियों ने देनदारियों की घोषणा की है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद नवगठित बीजेपी सरकार में शामिल करीब 24 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जहां तक मंत्रियों के फाइनेंशियल बैकग्राउंड का सवाल है, नए मंत्रीमंडल के लगभग 94 प्रतिशत सदस्य करोड़पति हैं। गुजरात इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने मुख्यमंत्री सहित सभी 17 मंत्रियों के शपथपत्रों के विश्लेषण के आधार पर यह दावा किया है।

Published: undefined

एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि नई सरकार के कुल चार या 24 फीसदी मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं एक या छह प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला लंबित होने की घोषणा की है। एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्लेषण किए गए 17 मंत्रियों में से 16 या 94 प्रतिशत करोड़पति हैं। विश्लेषण किए गए 17 मंत्रियों की औसत संपत्ति 32.70 करोड़ रुपए है।

Published: undefined

सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र से बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत 372.65 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मंत्री हैं, जबकि देवगढ़बरिया निर्वाचन क्षेत्र से खाबाद बच्चूभाई मगनभाई के पास सबसे कम घोषित कुल संपत्ति 92.85 लाख रुपये है। कुल 14 मंत्रियों ने देनदारियों की घोषणा की है, जिनमें से सबसे अधिक देनदारी वाले मंत्री सिद्धपुर निर्वाचन क्षेत्र के बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत हैं, जिनकी 12.59 करोड़ रुपये की देनदारी है।

Published: undefined

रिपोर्ट के अनुसार, 6 या 35 प्रतिशत मंत्रियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 8वीं और 12वीं क्लास के बीच घोषित की है जबकि 8 (47 प्रतिशत) मंत्रियों ने ग्रेजुएट या उससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता होने की घोषणा की है और तीन (18 प्रतिशत) मंत्रियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा हॉल्डर्स घोषित की है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 18 फीसदी मंत्रियों ने अपनी उम्र 31 से 50 साल के बीच बताई है, जबकि 14 (82 फीसदी) मंत्रियों की उम्र 51 से 80 साल के बीच बताई गई है।
17 मंत्रियों में से मात्र 1 यानी 6 प्रतिशत महिलाएं हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined