राजनीति

छुट्टी बिताने विदेश गए चंद्रबाबू नायडू, इधर बीजेपी में शामिल हो गए टीडीपी के 4 राज्यसभा सांसद 

चंद्रबाबू नायडु की तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) को अब एक और बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा में टीडीपी के चार सदस्यपार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपीनड्डा ने टीडीपी के तीन राज्यसभा सांसदों को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद चंद्रबाबू नायडू को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के चार सदस्यों ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन चार सदस्यों ने अपना एक अलग गुट बना लिया है और इस तरह संसद के उच्च सदन में पार्टी टूट की कगार पर पहुंच गई है।

Published: undefined

जिन चार राज्यसभा सांसदों ने पार्टी से इस्तीफा दिया उसमें वाईएस चौधरी, टीजी वेंकटेश, सीएम रमेश और जी मोहन राव शामिल हैं। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चारों सांसदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। फिलहाल चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टी बिता रहे हैं।

Published: undefined

इन चारों सदस्यों पर दलबदल कानून भी लागू नहीं होगा। क्योंकि 6 में से चार सदस्य टीडीपी से अलग हो गए हैं। दलबदल कानून के तहत दो तिहाई की संख्या होने पर यह कानून मान्य नहीं होता। टीडीपी से अलग गुट बनाने वाले सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

Published: undefined

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली टीडीपी के राज्यसभा में छह सदस्य हैं और दलबदल विरोधी कानून के मुतबिक किसी दल से अलग हुये नए गुट को तभी मान्यता मिलेगी जबकि उसके दो तिहाई सदस्य इस गुट में शामिल हों। राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है। उच्च सदन में सर्वाधिक 71 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन टीडीपी के चार सदस्यों के जुड़ने से राहत मिलेगी। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के पास राज्यसभा में फिलहाल बहुमत नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined