राजनीति

पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, अब मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही हैः खड़गे

सोमवार को एक बड़ी घटना में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्ष के 33 सांसदों को एक साथ लोकसभा के बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। इनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल है।

खड़गे ने लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोला
खड़गे ने लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोला फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा से 33 विपक्षी सांसदों के निलंबित किये जाने पर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सबसे पहले घुसपैठियों ने संसद पर हमला किया, फिर मोदी सरकार संसद और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष-रहित संसद में मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को बिना किसी चर्चा-बहस या असहमति से बहुमत के बाहुबल से पारित करवा सकती है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि 47 सांसदों को निलंबित कर निरंकुश मोदी सरकार सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कूड़ेदान में फेंक रही है। उन्होंने कहा कि हमारी दो सरल और वास्तविक मांगें हैं- केंद्रीय गृह मंत्री को संसद की सुरक्षा में अक्षम्य उल्लंघन पर संसद के दोनों सदनों में बयान देना चाहिए और इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।

Published: undefined

खड़गे ने आगे कहा कि पीएम किसी अखबार को इंटरव्यू दे सकते हैं, गृह मंत्री टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे सकते हैं, लेकिन, भारत की संसद जो देश के पक्ष-विपक्ष दोनों, पक्षों का प्रतिनिधित्व करती है, यहां बीजेपी अपनी जवाबदेही से भाग रही है! उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष के बिना, मोदी सरकार अब महत्वपूर्ण लंबित कानूनों को कुचल सकती है, किसी भी असहमति को बिना किसी बहस के कुचल सकती है।

Published: undefined

गौरतलब है कि सोमवार को  एक बड़ी घटना में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्षी के 33 सांसदों को एक साथ लोकसभा के बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। इनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का भी नाम शामिल है। इन सभी विपक्षी सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने और स्पीकर की कुर्सी के पास आकर हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को निलंबित कर दिया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined