राजनीति

राजस्थान निकाय चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत, 50 में से 41 निकायों पर कब्जा, निर्दलीयों से भी पीछे रही बीजेपी

राजस्थान के निकाय चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी का करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस ने 12 जिलों के 50 निकायों में 620 सीटें हालिस की हैं, जबकि निर्दलीय 595 सीटें हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे हैं। बीजेपी तीसरे नंबर पर पिछड़ी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान के निकाय चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत ने एक बार फिर राज्य की गहलोत सरकार के प्रदर्शन पर मुहर लगाई है। राज्य के 12 जिलों के 50 निकायों की कुल 1775 सीटों में से कांग्रेस ने 620 सीटों पर जीत हासिल की है। इन चुनावों में निर्दलीय उम्मदीवारों ने 595 सीटें जीती हैं, वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी 549 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही है।

विजयी निर्दलीयों में से अधिकतक खुलकर कांग्रेस के समर्थन में सामने आए हैं, जिससे जिला परिषदों में कांग्रेस का शासन होने की संभावना है। इन चुनावों में कांग्रेस की जीत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया है।

Published: undefined

इन चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस कम से कम 41 निकायों पर शासन करने की स्थिति में आ गई है जबकि बीजेपी मात्र 9 पर सिमट गई है

इन चुनावों की अहम बात यह है कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह जनपद श्रीगंगानगर में बीजेपी को मात दी है। वहीं बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले जयपुर में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस ने 10 निकायों में से 6 पर जीत हासिल की है। इस चुनावी जीत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह दोस्तारा ने कहा है कि कांग्रेस उन सभी निकायों में शासन स्थापित करने की स्थिति में है जो काफी अहम हैं। इनमें निर्दलीयों के समर्थन की अहम भूमिका होगी।

Published: undefined

दोस्तारा ने कहा कि इससे पहले बीजेपी 50 में से 34 निकायों में सत्तारूढ़ थी, लेकिन कांग्रेस ने अपने श्रम से बीजेपी को करारी शिकस्त दी है और बीजेपी सिर्फ 4 निकायों में ही अपने दम पर जीत हासिल कर सकी है। बीजेपी को इन चुनावों में सिर्फ 8 फीसदी वोट मिले हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया