दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 54 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। लिस्ट के अनुसार पूर्व मंत्री एके वालिया को लक्ष्मीनगर की जगह कृष्णा नगर से उतारा गया है। जबकि बल्लीमारान से हारून यूसुफ, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद चुनाव लड़ेंगे। वहीं द्वारका से कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री को टिकट देने का फैसला किया है, जो आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
Published: undefined
देर शाम जारी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 10 महिला उम्मीदवारो को टिकट मिला है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं दिल्ली कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद को संगम विहार से टिकट दिया गया है। इनके अलावा हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा को पार्टी ने चांदनी चौक सीट से प्रत्याशी बनाया है। जबकि पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने उन्हें पटेल नगर से उम्मीदवार बनाया है।
Published: undefined
पहली सूची के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से और देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया गया है। जबकि तलविंदर मारवाह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पड़पड़गंज सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को चुनाव में उतारा है।
Published: undefined
कांग्रेस ने दिल्ली में कई युवा चेहरों पर भरोसा जताया है। इसके तहत कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट राधिका खेड़ा को जनकपुरी, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी नीतू वर्मा को मालवीय नगर, आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन, युवा पार्षद अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर और अली मेहंदी को मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined