राष्ट्रपति शासन के अधीन महाराष्ट्र में नई लोकतांत्रिक सरकार के गठन के मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच अहम बैठक हुई। काफी देर चली बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों दलों के नेताओं के बीच हुई बैठक काफी सकारात्मक रही। इस दौरान महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन कुछ मुद्दों पर अभी और बात होना जरूरी है।
Published: undefined
राजधानी दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर यह बैठक दोनों पार्टियों के बीच साझा कार्यक्रम पर चर्चा कर उसे तैयार करने के लिए बुलाई गई थी। इस बैठक में कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान मौजूद थे। जबकि एनसीपी की ओर से बैठक में शरद पवार के साथ अजित पवार, सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे, नवाब मलिक समेत कई अन्य नेता बैठक में शामिल थे।
Published: undefined
बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कई मुद्दों पर आज चर्चा हुई, लेकिन कुछ मुद्दों पर फिर से बैठक होगी। चव्हाण ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि हम बहुत जल्द महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार देने में सक्षम होंगे।” वहीं, एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि हमें महाराष्ट्र में एक वैकल्पिक सरकार देनी चाहिए। बिना एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के साथ आए ये संभव नहीं है। हम सभी मुद्दों को हल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द वैकल्पिक सरकार प्रदान करेंगे।”
Published: undefined
वहीं, इस बैठक को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब 3 दल सरकार बनाते हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है, जो आज से शुरू हो गई है। राउत ने कहा कि 2 से 5 दिन में, जब यह प्रक्रिया पूरी होगी, तो महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी। इससे पहले आज दिन में राउत ने कहा था कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कि गुरुवार दोपहर तक नई सरकार के गठन की तस्वीर साफ हो जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined