राजनेताओं में विरोधी दल का होने के कारण दूरियां दिखनी आम बात है। मगर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सियासी सदाशयता नजर आई, जहां बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुंचे। बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर भी नई सरकार को शुभकामनाएं दीं।
Published: undefined
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था। इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
Published: undefined
इस आयोजन की सबसे अच्छी तस्वीर यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली कतार में किनारे पर बैठे दिखे तो वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव पिछली पंक्ति में बैठे नजर आए। यह तस्वीर सियासी तौर पर सुखद संदेश देने वाली है और छत्तीसगढ़ की राजनीति में आपसी समन्वय का संकेत भी कर रही है।
Published: undefined
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि संभवत: कई वर्षों बाद ऐसा देखने को मिला जब विरोधी दल के नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और मंच पर नजर आए। भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव न सिर्फ पूरे शपथ समारोह में शामिल नजर आए, बल्कि उन्होंने नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ तमाम बीजेपी नेताओं को गर्मजोशी से बधाई भी दी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined