जब से प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कमान संभाली है तब से कांग्रेस संगठन में बड़े स्तर के बदलाव जारी हैं। ओबीसी समुदाय से आने वाले अजय सिंह लल्लू को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के बाद, यूपी कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के निर्देशों के तहत एक और बड़ा फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के आदिवासी बहुल जिले सोनभद्र की कमान गोंड समुदाय से आने वाले रामराज गोंड को सौंपी है। बता दें कि रामराज गोंड उंभा नरसंहार में मारे गए आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं।
Published: undefined
माना जाता है कि आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने की वजह से योगी सरकार ने रामराज के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए हैं। नवजीवन से बात करते हुए रामराज गोंड ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वो पूरी जिम्मेदारी से पालन करेंगे और आदिवासी समुदाय को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, “पहला काम है उंभा नरसंहार में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के बैनर तले संघर्ष को और धार देने की है।”
Published: undefined
रामराज गोंड ने उंभा नरसंहार में मारे लोगों के परिजनों के साथ प्रियंका गांधी से उस वक्त मुलाकात की थी जब प्रियंका गांधी को चुनार किले में नजरबंद किया गया था। सोनभद्र उत्तर प्रदेश का आदिवासी बहुल जिला है, जहां गोंड, कोल, बियार, खरवार जैसी जातियां निवास करती हैं।
Published: undefined
जानकार बताते हैं कि पारंपरिक रूप से आदिवासी समुदाय कांग्रेस को ही वोट करता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में बीजेपी ने इसमें सेंधमारी की है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपने खोए हुए पुराने जनाधार को फिर से पाने के लिए गंभीरता से कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस में ताजा नियुक्तियां इस बात का साफ संदेश हैं कि प्रदेश में कांग्रेस को नई धार और दिशा देने के लिए प्रियंका गांधी ने कमर कस ली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined