बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद नीतीश अपना मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं। मकर संक्रांति के बाद चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है। वैसे, अभी तक इसकी कोई तिथि तय नहीं हुई है और न ही कोई नेता इस मसले पर खुलकर कुछ बोल रहे हैं।
Published: undefined
माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित जेडीयू कोटे के कई मंत्रियों के पास दो या दो से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है। ऐसे में जिनके पास ज्यादा विभाग हैं, उनके विभागों की जिम्मेदारियां कम की जा सकती हैं। शपथ लेने वाले नए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
Published: undefined
कहा जा रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस कोटे से दो-दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से आरजेडी कोटे से बने मंत्रियों सुधाकर सिंह और कार्तिकेय कुमार को अलग-अलग कारणों से इस्तीफा देना पड़ा था।
Published: undefined
वैसे, चर्चा जेडीयू के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को उप मुख्यमंत्री बनाने की भी है। इस संबंध में हालांकि कुशवाहा खुलकर बहुत कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन उन्होंने इस मसले पर गेंद मुख्यमंत्री के पाले में डाल दिया है।
Published: undefined
कुशवाहा ने कहा कि मैं कोई सन्यासी नहीं हूं, न किसी मठ में बैठा हूं। मुझे उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा सुन कर अच्छा लग रहा है। मैं अपनी ओर से उप मुख्यमंत्री बनने के लिए न तो आकांक्षी हूं और न ही परेशान। इस विषय पर निर्णय लेना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम है, वही निर्णय लेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined