राजनीति

उपचुनाव परिणाम: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया, यूपी में NDA की सात सीटों पर जीत, SP दो पर विजयी

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। सभी छह सीटों पर जीत के लिए पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम शनिवार को आ गए। छह सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है। जबकि, एक सीट बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने जीती है। वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) भी अपनी दो सीट बचाने में कामयाब हो गई है। उसे करहल और सीसामऊ सीट पर जीत मिली है। इस उपचुनाव ने मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी पर बीजेपी ने 31 साल बाद कमल खिलाया है। वहीं, कटेहरी में 33 वर्ष बाद बीजेपी को जीत मिली है।

Published: undefined

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से आरएलडी उम्मीदवार मिथलेश पाल को जीत मिली है। उन्होंने 84,304 मत प्राप्त किए। एसपी उम्मीदवार सुंबुल राणा 53,508 मत मिले हैं। गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा ने 69,351 मतों से जीत दर्ज की है। अलीगढ़ की खैर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह दिलेर चुनाव जीते हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चारु केन को 38,393 वोटों से पराजित किया।

मैनपुरी की करहल सीट से एसपी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव को 1,04,304 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के अनुजेश यादव को 14,725 वोटों से हराया है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से एसपी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8,564 वोटों से परास्त कर दिया।

Published: undefined

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल को 78,289 वोट मिले। उन्होंने एसपी के मुज्तबा सिद्दकी को 11,305 वोटों से हराया है। मिर्जापुर की मझवां सीट पर बीजेपी की शुचिस्मिता मौर्य को 77,737 वोट मिले। एसपी की ज्योति बिंद को 72,815 मत मिले। बीजेपी उम्मीदवार ने एसपी को यहां 4,922 मतों से परास्त किया है।

Published: undefined

तृणमूल उम्मीदवारों को जीत की बधाई, भरोसा जताने के लिए जनता का नमन: अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। सभी छह सीटों पर जीत के लिए पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

शनिवार को हुई मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तलदांगरा पर जीत का परचम लहराया है।

Published: undefined

पश्चिम बंगाल की सभी छह सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। सिताई सीट पर तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय ने बीजेपी के दीपक कुमार को 1,30,636 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। मदारीहाट सीट पर जयप्रकाश टोप्पो ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोहार को 28,168 वोटों से हराया है। नैहाटी सीट पर सतन डे ने बीजेपी उम्मीदवार रूपक मित्रा को 49,277 वोटों के बड़े अंतर से हराया है।

Published: undefined

हरोआ विधानसभा सीट पर शेख रबी उल इस्लाम ने ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के उम्मीदवार पियारूल इस्लाम को 1,31,388 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। मेदिनीपुर सीट से सुजय हाजरा ने भाजपा उम्मीदवार सुभाजीत रॉय (बंटी) को 33,996 वोटों से हराया है। तलदांगरा सीट पर भी फाल्गुनी सिंघबाबू ने जीत दर्ज की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उम्मीदवारों की जीत पर काफी खुश नजर आयी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मां-माटी-जनता को विनम्र हृदय से प्रणाम। जय बांग्ला।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined