राजनीति

BSP ने ओपी राजभर की उम्मीदों पर फेरा पानी? आकाश आनंद बोले- ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत

बीएसपी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के लिए अपना दरवाजा मजबूती से बंद कर लिया है। बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के लिए अपना दरवाजा मजबूती से बंद कर लिया है। बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। मायावती के भतीजे आनंद ने एक ट्वीट में कहा, "पूरी दुनिया बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन, प्रशासन, अनुशासन की सराहना करती है। कुछ अवसरवादी 'बहनजी' के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकानें चलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे स्वार्थी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।"

Published: undefined

गौरतलब है कि जब से राजभर ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया है, वह बसपा के साथ गठबंधन के संकेत दे रहे हैं। लेकिन बीएसपी ने उन्हें भाव नहीं दे रही है। आनंद ने कहा, "आकाश आनंद का बसपा का बयान उन लोगों के लिए एक स्पष्ट संदेश है जो हमारे साथ गठबंधन की उम्मीद कर रहे हैं। बसपा लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेगी और पार्टी इस तरह की सभी अटकलों को खारिज करना चाहती है।"

Published: undefined

"एसबीएसपी और यहां तक कि भीम सेना समय-समय पर बसपा के साथ गठबंधन की बात करती रही है। दोनों दलों ने हमारे वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है, लेकिन बुरी तरह विफल रहे हैं।"

Published: undefined

बता दें कि राजभर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ चुके हैं। एसबीएसपी ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ी थी और छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव राजभर की पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और उनकी पार्टी सरकार में भी शामिल हुई थी। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मतभेदों के कारण बाद में सरकार से अलग हो गई थी और बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। वहीं अब उन्होंने सपा से भी अपना गठबंधन तोड़ दिया है और बसपा से हाथ मिलाने की इच्छा जाहिर की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया