उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए पार्टियों के तमाम आयोजन चर्चा का विषय बन गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में ब्राह्मण प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। मायावती ने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़ा है।
Published: undefined
यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है। मायावती ब्राह्मण वोटरों को अपनी तरफ करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। सम्मेलन में मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार के दौरान ब्राह्मणों पर जो एक्शन हुआ, उसकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा जो अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनपर एक्शन लिया जाएगा। मायावती ने कहा कि ब्राह्मणों के मान-सम्मान और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Published: undefined
मायावती ने दावा किया कि इस बार उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। मायावती ने कहा कि इस बार बसपा की सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता है। हमारी सरकार आई तो सरकार में एक बार फिर ब्राह्मणों को सही प्रतिनिधित्व दिया जाएगा और सभी का सम्मान किया जाएगा।
Published: undefined
मायावीत ने इस दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दूसरे दलों की तरह हवा-हवाई बातें नहीं करती है। ना ही हम धर्म-जाति के आधार पर किसी के बीच भेदभाव करते हैं। इसके अलावा बसपा सरकार ने हमेशा कानून का राज स्थापित किया है।
Published: undefined
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में लगी हुई हैं। मायावती की पार्टी बीएसपी सतीशचंद मिश्रा की अगुवाई में बसपा प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। इस सम्मेलन का आज समापन हुआ। समापन समारोह में पार्टी प्रमुख मायावती ने भी हिस्सा लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined