उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हालत अच्छी नहीं लग रही है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी के बड़े नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और वो उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने में लगे हैं। इसी बीच सीएम शिवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में शिवराज लोगों से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति क्या है इसके बारे में बता रहे हैं। शिवराज मान रहे हैं कि उत्तराखंड में बीजेपी की हालत ठीक नहीं है।
Published: 11 Feb 2022, 2:55 PM IST
वायरल वीडियो में एमपी के सीएम कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान एक शख्स उनसे उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति पर उनकी राय जानना चाहता है। जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है। उत्तराखंड में भी बीजेपी है। लेकिन थोड़ा मुकाबला है।' उनके इस बयान से तो यही लगता है कि बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है। वहीं विपक्षी दल भी इस वीडियो को शेयर कर चुनाव में बीजेपी के जीत के दावे पर सवाल उठा रहे हैं।
Published: 11 Feb 2022, 2:55 PM IST
इस वीडियो से बीजेपी की किरकिरी तो हो ही रही थी, वहीं मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने भी कहा दिया कि पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। दरअसल राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को ऐलान किया कि 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। गोविंद सिंह ने कहा, 'राम मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से और सीएम योगी के विशेष प्रयास से बन रहा है। तो चाहे उत्तरांचल हो, चाहे गोवा हो, चाहे पंजाब हो या उत्तर प्रदेश हो सब जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
Published: 11 Feb 2022, 2:55 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Feb 2022, 2:55 PM IST