समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने अब तक आपराधिक इतिहास वाले 99 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "भाजपा शतक बनाने से चूक गई। उन्होंने 99 अपराधियों को टिकट दिया है।"
Published: 30 Jan 2022, 3:51 PM IST
अपराधियों के मुद्दे पर सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेजी से बढ़ती जा रही है। भाजपा जहां अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाती रही है, वहीं अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के खिलाफ मामलों की संख्या जानने की मांग करके विवाद को बढ़ा दिया है।
Published: 30 Jan 2022, 3:51 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में अपने दौरों के दौरान कहा है कि अगर सपा सत्ता में आती है तो राज्य में अपराधियों का राज होगा। इस बीच, योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब वह विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटेंगे, तो वह अपराधियों के खिलाफ अपनी बुलडोजर नीतियों को जारी रखेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 30 Jan 2022, 3:51 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jan 2022, 3:51 PM IST