बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी गठबंधन के बीच दरार को लेकर आ रही खबरों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के बक्सर से भाजपा लोक सभा सांसद अश्विनी चौबे ने दावा किया कि बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन को बनाए रखने के लिए भाजपा हर कुर्बानी देने को तैयार है। उन्होंने भाजपा पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया। संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के विकास और सर्वधर्म समभाव के लिए भाजपा ने कुर्बानी देकर राज्य में एनडीए को बचाया है और आगे भी हर तरह की कुर्बानी देकर एनडीए को बचाएंगे।
Published: undefined
केंद्रीय मंत्री ने बिहार में गठबंधन टूटने को अफवाह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अफवाहों का बाजार गर्म है और भाजपा इस तरह के अफवाहों पर विश्वास नहीं करती है।
Published: undefined
क्या बिहार में अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री हैं तो भाजपा के मुख्यमंत्री बनने का सवाल कहां से आता है? उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री हैं और गठबंधन बरकरार रखने के लिए भाजपा हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है।
Published: undefined
लेकिन बताया जा रहा है कि जेडीयू गठबंधन तोड़ने के मूड में है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि 21 महीने के बाद नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं और पुराने साथी लालू यादव की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि हर कुर्बानी के बाद भी बीजेपी बिहार में सरकार बचाने में कामयाब हो पाएगी?
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined