समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में ‘‘हर घटना पर राजनीति करने का हुनर है।’’
कोलकाता में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘बीजेपी में हर घटना पर राजनीति करने का हुनर है। बीजेपी में हर घटना से राजनीतिक लाभ लेने और दूसरों को बदनाम करने का हुनर है।’’
Published: undefined
पत्रकारों से बातचीत से पहले अखिलेश यादव ने यहां स्वतंत्रता सेनानी महारानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। यह प्रतिमा यहां बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के मुख्य द्वार के ठीक बाहर स्थित है।
यादव ने कहा, ‘‘देश भर में किसी भी महिला के साथ कोई भी घटना दुखद है। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ममता बनर्जी खुद एक महिला मुख्यमंत्री हैं और वह कार्रवाई करेंगी। लेकिन, बीजेपी के लोग राजनीति कर रहे हैं।’’
Published: undefined
उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एसपी प्रमुख ने दावा किया, ‘‘जब भी उपचुनाव होंगे, जनता बीजेपी को हराएगी। यह अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहते हैं, इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी निर्वाचन आयोग से करेगी।’’
Published: undefined
प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं।यादव ने आरोप लगाया, ‘‘हम यह नहीं भूल सकते कि बीजेपी ने चुनावों में किस तरह काले धन का इस्तेमाल किया है। बीजेपी भ्रष्ट लोगों और जुमलेबाजों का समूह बन गई है।’’
उन्होंने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि महंगाई कम हो और बेरोजगारों को रोजगार मिले।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined