साल 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की विभिन्न इकाइयों की तीन दिवसीय मैराथन बैठक के बाद पटना में पप्पू यादव ने कहा कि सामाजिक और राजनैतिक न्याय को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से जन अधिकार पार्टी ने दलित और अतिपिछड़ा को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।
Published: undefined
आरजेडी के बागी पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा, "अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 100 विधानसभा सीटों को चिन्हित कर लिया है, जिन पर पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।" उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 20 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है। प्राथमिक सदस्यता के लिए पार्टी की ओर से 31 दिसंबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
Published: undefined
बेरोजगारी, बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के साथ-साथ आरक्षण को समाप्त करने की साजिश के खिलाफ व्यापक जनआंदोलन चलाने की बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 10 प्रतिशत ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण दिए जाने का वह समर्थन करते हैं, लेकिन ओबीसी की जनसंख्या 52 प्रतिशत है, इसलिए जनसंख्या के आधार पर उसे भी 52 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।
Published: undefined
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप भी लगाया और कहा कि मोदी सरकार अपने पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारों पर बड़ी चालाकी से आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है। इस मौके पर पप्पू यादव ने पार्टी की विभिन्न इकाइयों द्वारा आंदोलनों के कार्यक्रम की भी घोषणा की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह भी उपस्थित थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined