आखिरकार बिहार की नीतीश सरकार का मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। पिछले साल हुए चुनाव के बाद लंबे वक्त से ही कैबिनेट विस्तार का इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हुआ है। आज 17 मंत्रियों ने शपथ ली है, इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नौ और उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के आठ विधायकों को मंत्री बनाया गया है। पिछले साल नवंबर में बिहार में फिर से मुख्यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है। मंत्रिमंडल को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बहुत दिनों तक पेंच फंसा रहा, अंत में सोमवार की शाम दोनों दलों में सहमति बन गई।
Published: undefined
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू के कोटे से 8 विधायक मंत्री बने हैं। बीजेपी में मुस्लिम चेहरे और हाल ही में विधान पार्षद बने शाहनवाज हुसैन भी मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन, नीरज सिंह बबलू मंत्री बनाए गए हैं।
Published: undefined
इधर, शाहनवाज हुसैन ने मंत्री बनाए जाने से पहले पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार के लोगों को खिदमत करने का मौका दिया है, वे अपनी क्षमता के मुताबिक यह काम करेंगे।
इधर, जेडीयू की ओर से पूर्व मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी पर जदयू ने एकबार फिर विश्वास जताया है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से जदयू में आए जमा खान, निर्दलीय सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार भी मंत्री बनाए गए हैं।
Published: undefined
नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले वर्ष 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बाद में हालांकि मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलबाजी चल रही थी। भाजपा और जदयू में इसको लेकर खींचतान भी खूब चली।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined